Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बरेली में 203 सिपाहियों के तबादलों से हड़कंप, कई साल से एक ही थाना-चौकी पर थे जमे

समरनीति न्यूज, बरेलीः बरेली में उत्तर प्रदेश पुलिस के  203 सिपाहियों के तबादलों से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि इनमें से ज्यादातर सिपाही सेटिंग के जरिए एक ही थाने और चौकी पर लंबे समय से जमे हुए थे।

इसके चलते कई बार अपराधियों पर कार्रवाई करने में भी दिक्कतें आने लगी थीं। उच्चाधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करते हुए सिपाहियों को इधर से उधर कर दिया है। इससे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते हैं कि नेताओं के सहारे अपनी पहुंच बनाकर काम करने वाले सिपाहियों के साथ ऐसे सिपाहियों को भी हटाया गया है जिनकी शिकायतें काफी मिल रही थीं।

एसएसपी बरेली ने सभी सिपाहियों से दो घंटे के भीतर रवानगी और आमद के आदेश दिए हैं। ऐसा न करने वाले सिपाहियों को निलंबित करने की चेतावनी भी दी गई है। इस कार्रवाई को बरेली जनपद में पुलिस महकमें में जरूरी और बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।