Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में करंट से युवा दुकानदार की मौत, परिवार में कोहराम मचा

Young shopkeeper dies of electric current in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक दुकानदार की कूलर से कंरट से मौत की दुखद खबर सामने आई है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की है। बताते हैं कि 28 साल के दुकानदार अपने पीछे पत्नी व 8 माह की बेटी छोड़ गए हैं। घटना से कस्बे के लोगों में दुख की लहर दौड़ गई है। हालचाल लेने वालों का तांता लग गया है।

परिवार में पत्नी और 8 माह की बेटी

बताया जाता है कि जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम कुमेढासानी में रहने वाले 28 साल के विमल गुप्ता पुत्र भगवान दास किराने की दुकान करते थे। बीती रात करीब साढ़े 9 बजे वह घर के कूलर को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान कूलर में करंट आ गया और उसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह से चिपक गए। इसके बाद अचेत होकर गिर पड़े। परिवार के लोगों की जब उनपर नजर पड़ी तो उन्हें संभाला। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जरूरी विधिक कार्रवाई की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ेंः बांदा की बड़ी खबरः संदिग्ध हालत में 15 गायें मरी मिलीं, प्रशासन-पुलिस में हड़कंप

ये भी पढ़ेंः बांदा में पति की मौत के बाद 3 बेटियों संग पत्नी ने खाया जहर, तीनों..