Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ कालेज का वार्षिकोत्सव

कालेज में कार्यक्रम करतीं छात्राएं।

समरनीति न्यूज, बांदाः राजीव गांधी डीएवी कालेज महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़ी ही धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक युवराज सिंह ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने भी मां भारती के चित्र पर फूल चढ़ाए।

मुख्य अतिथि ने की छात्र-छात्राओं की प्रशंसा 

इस दौरान मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हम सभी अपनी पुरानी संस्कृति और सभ्यता को भूलते से जा रहे हैं, हमें चाहिए कि हम इसे जीवित रखें।

छात्राओं को पुरस्कृत करते एडीएम।

इस दौरान हुए कार्यक्रमों में सबसे पहले छात्रा शिवानी रैकवार व सपना यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। फिर छात्र आर्यन, प्रिंस मिश्रा और जयविंद ने गणेशा नृत्य तथा राहुल चौरसिया, पूनम रैकवार, अंजली गुप्ता, ऋचा सिंह तथा अंजली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सनोवर, शिवांगी, शिवानी, साहेबा और रोशनी ने तू लौंग मैं इलाची.., गीत पर समूह नृत्य किया। छात्रा सपना यादव ने ,होठों पर ऐसी बात.., गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते लोग।

छात्रा प्रिया गुबरैले ने, बोलो न चांद सितारे.., गीत पर एकल नृत्य किया। झुके तेरे आगे सर.., देश भक्ति पर आधारित गीत पर समूह नृत्य किया गया। छात्र शिव सिंह और छात्रा रोशनी, सोनी ने भी एकल नृत्य पर प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ेंः बांदा महिला डिग्री कालेज में धूमधाम से विशेष शिविर का शुभारंभ, छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

गीत पर जवारा नृत्य एवं इन्ही छात्र-छात्राओं द्वारा भौजी जो तुम्हारे हुहिहे नंदलाल गीत पर चंगेलिया नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविघालय के प्रवक्ता डा गरिमा द्विवेदी, डा दिव्या सिंह, डा विवेक कुमार पांडेय, डा राजेश गुप्ता, छोटेलाल, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।