Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: overloaded trucks carrying sand from MP entering illegally through Banda

Banda : नहीं थम रही मध्य प्रदेश के बालू खनन के ट्रकों की अवैध एंट्री, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल..

Banda : नहीं थम रही मध्य प्रदेश के बालू खनन के ट्रकों की अवैध एंट्री, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के खनिज और आरटीओ विभाग की मिलीभगत के चलते चौंकाने वाला खेल चल रहा है। एमपी के बालू खनन के ट्रकों की बांदा के रास्ते यूपी में अवैध एंट्री हो रही है। गिरवां, मटौंध और कालिंजर के रास्ते एमपी के वैध-अवैध बालू खनन के ट्रक धड़ल्ले से यूपी में घुस रहे हैं। बिना राजस्व चुकाए ऐसे सैकड़ों ट्रकों से लाखों टन बालू रोज ढोई जा रही है। इसका फायदा एमपी की बालू खदानों को मिल रहा है। हालांकि, यह कोई नया मामला नहीं है। कई वर्षों से यह सिलसिला जारी है। बांदा के खनिज विभाग का हाल यह है कि ऐसे सवालों से बचने के लिए अधिकारी फोन उठाना बंद कर देते हैं। ASP हो चुके निलंबित, कई थानोंदारों पर एक्शन, फिर भी.. ऐसा नहीं कि इसमें एक्शन नहीं लिया गया। बांदा के एक तत्कालीन एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान इसी मामले में मिलीभगत के आरोपों में दो साल पहले निलंबित हो चुके हैं। कई थानोंदारों पर कार्...