Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Jio network collapse in Banda

Banda : उपभोक्ताओं को रुला रहा Jio, नेटवर्क धड़ाम-लोग परेशान

Banda : उपभोक्ताओं को रुला रहा Jio, नेटवर्क धड़ाम-लोग परेशान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में कुछ इलाकों में आजकल जियो मोबाइल का नेटवर्क धड़ाम है। लोगों के बीच कनेक्टिविटी में समस्याएं आ रही हैं। इंटरनेट तो छोड़िए, उपभोक्ता बातचीत तक नहीं कर पा रहे हैं। काॅल करने पर आवाज कट-कटकर आ रही है। बीच में ही काॅल कट हो जा रही है। आपस में बात तक नहीं हो पा रही है। मोबाइल में नेटवर्क कनेक्शन न के बराबर दिखा रहा है। इन इलाकों में है ज्यादा समस्याएं उपभोक्ता काफी परेशान हैं। कुछ लोगों का कहना है कि 5 जी को बढ़ावा देने के लिए जानबूझकर 4 जी को कमजोर किया गया है। बहरहाल, वजह जो भी हो, लेकिन आवास विकास, जेल रोड और अन्य जगहों पर भी जियो कंपनी का नेटवर्क लगभग धड़ाम है। कुछ लोग तो लोग जियो को दूसरे नेटवर्क की पोर्टेबिलिटी चेंज कराने तक का मन बना लिया है। लोगों का कहना है कि आज के दौर में भी अगर फोन एक बार में कनेक्ट न हो तो क्या फायदा। ये भी पढ़ें : UP : ...