Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Greenthan

परिवर्तन ग्रीनथान के सदस्यों ने की कानपुर फूड फारेस्ट पर गोष्ठी

परिवर्तन ग्रीनथान के सदस्यों ने की कानपुर फूड फारेस्ट पर गोष्ठी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः "परिवर्तन ग्रीनथान" के सदस्यों द्वारा डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट, कैंट में "कानपुर फ़ूड फारेस्ट" को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह फूड फारेस्ट कानपुर परिवर्तन फोरम द्वारा मिलेट्री फॉर्म, कैंट में तैयार किया गया है। गोष्ठी में मुख्य अतिथि आईआईटी के पूर्व छात्र संदीप सक्सेना रहे। उनके द्वारा मध्य प्रदेश में लगभग 2500 एकड़ में फूड फारेस्ट लगाया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मौजूद लोगों को फूड फारेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फूड फारेस्ट की जरूरतों पर डाला प्रकाश परिवर्तन के अनिल गुप्ता ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ लगभग 4 एकड़ में फूड फारेस्ट डेवलप कर चुके हैं। आगे चलकर शहर के पर्यावरण को सुधारने हेतु ऐसे ही और फूड फारेस्ट शहरवासियों के सहयोग से लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस इस कार्य में परिवर्तन के कर्नल राकेश दीक्षित व कैप्टन एससी त...