Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: extortion collection in name of mineral hawking

बांदा में जिला पंचायत खनिज तहबाजारी के नाम पर रंगदारी की वसूली

बांदा में जिला पंचायत खनिज तहबाजारी के नाम पर रंगदारी की वसूली

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिला पंचायत पर तहबाजारी ठेके को लेकर सवाल उठते रहे हैं। पहले टेंडर प्रक्रिया तो अब संचालन पर ऊंगलियां उठ रही हैं। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बांदा में खनिज तहबाजारी के नाम पर एमपी बार्डर से गुजरने वाले अवैध खनन के ट्रकों से रंगदारी वसूली जा रही है। फर्जी रसीदों के जरिए वसूली सूत्र बताते हैं कि फर्जी रसीदें छपवाकर कुछ लोग खनिज तहबाजारी के नाम पर प्रति ट्रक और डंफर 400 से 500 रुपए तक वसूल रहे हैं। बांदा की सीमाएं एमपी से मटौंध, गिरवां क्षेत्र में जुड़ती हैं। ये भी पढ़ें : बांदा में हावी एमपी का बालू सिंडीकेट, सरवई में कार्यालय बनाकर गुर्गे चला रहे सिस्टम सूत्र बताते हैं कि एमपी से आने वाले अवैध खनन के ट्रकों से जिला पंचायत खनिज तहबाजारी के नाम पर रंगदारी की वसूली हो रही है। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल से बात करने का प्रयास ...