Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: educational institution

पैंथर ने शिक्षण संस्थान खोलने की उठाई मांग, ज्ञापन भेजा 

पैंथर ने शिक्षण संस्थान खोलने की उठाई मांग, ज्ञापन भेजा 

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः राष्ट्रीय स्वराज पैंथर के संस्थापक मुन्नालाल दिनकर ने शिक्षण संस्थान खोलने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस संबंध में उनकी ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा गया है। ज्ञापन में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते शिक्षा व्यवस्था धड़ाम हो गई है। कहा, गरीबों के पास नहीं अच्छे मोबाइल फोन आनलाइन पढ़ाई का जो सिस्टम लागू किया गया है, उससे शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य की भरपाई नहीं हो पा रही है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शिक्षण संस्थान खोले जाएं। कहा गया है कि अमीरों के बच्चों के पास अच्छे मोबाइल और कंप्यूटर हैं, लेकिन गरीबों के पास तो कुछ भी नहीं है। ऐसे में आनलाइन पढ़ाई कारगर साबित नहीं हो सकती है। ज्ञापन में यूपी में ध्वस्त कानून व्यवस्था पर ...