Tuesday, May 21सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सर्विया गणराज्य

बांदा के डा बृजेश को सर्बिया से मिली डी लिट की मानद उपाधि

बांदा के डा बृजेश को सर्बिया से मिली डी लिट की मानद उपाधि

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः उप्र गौरव सम्मान-2019 व गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से सम्मानित एकलव्य महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष डा बृजेश कुमार गुप्ता 'मेवादेव' ने एक बार फिर बांदा जिले का नाम रोशन किया। अब उनको ‘द इंस्टीट्यूट आफ द यूरोपियन रोमा स्टडीज एंड रिसर्च इन टू काइम्स अगेंस्ट ह्यूमिनिटि एंड इंटरनेशन लॅा-बेलग्रेड (सर्बिया गणराज्य) से डाक्टर आफ लिटरेचर की उपाधि मिली है। इस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डा बजराम हलीती हैं। कर चुके हैं 5 पुस्तकों का लेखन बताते चलें कि डा बृजेश अब तक 5 पुस्तकों का लेखन भी कर चुके हैं। लगातार पुस्तकें लिख रहें हैं जिनमें काव्य संग्रह व कहानी संग्रह शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुस्तकों का संपादन भी कर रहे हैं। उनको फ्रेजल किंग अरविंद चैधरी राष्ट्रीय कवि-2018 का सम्मान भी मिल चुका है। इसके साथ ही इंटरनेशनल राइटर्स एसोसिएशन के मे...