Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सब्जीवाले

‘परिवर्तन’ ने थैले बांटकर पालीथिन छोड़ने को किया जागरूक

‘परिवर्तन’ ने थैले बांटकर पालीथिन छोड़ने को किया जागरूक

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः आज 15 जुलाई प्रातः 8 से 9 बजे तक कानपुर परिवर्तन फोरम द्वारा आर्य नगर सब्जी मंडी व रैना मार्केट में थैले बांटकर पॉलीथिन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। ये भी पढ़ेंः क्या सरकार नागरिकों के व्हाट्सएप संदेशों को टैप करना चाहती है – सुप्रीमकोर्ट सदस्यों द्वारा काफी अधिक मात्रा में दुकानदारों व सब्जी-फल आदि के ठेलेवालों से पॉलीथिन एकत्रित की गई। साथ ही उनको थैले देकर भविष्य में पॉलीथिन इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक भी किया गया। इसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला। नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा ने भी उक्त अभियान में परिवर्तन के इस कार्य की भरपूर सराहना करते हुए लोगों की हौसला अफजाई की। साथ ही परिवर्तन को हर संभव मदद का वादा भी किया। परिवर्तन के साथ पीएसआईटी के छात्रों की संस्था "प्रयास" की प्रमुख सुरेंदर कौर ने अपने छात्र सदस्यों के साथ जागरूकता में अहम य...