Tuesday, June 4सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: शोकाकुल माहौल

बांदाः चंद पलों का अद्भुत प्रेम, राष्ट्र पक्षी की मृत्यु पर भावुक लोग, माहौल शोकाकुल

बांदाः चंद पलों का अद्भुत प्रेम, राष्ट्र पक्षी की मृत्यु पर भावुक लोग, माहौल शोकाकुल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः लोग कहते हैं कि दुनिया अच्छी नहीं है। हो सकता है, सब अच्छे न हों। लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो छोटी-छोटी बातों से इंसानियत का बड़ा उदाहरण पेश कर जाते हैं। बांदा के बिजलीखेड़ा मोहल्ले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। राष्ट्रपक्षी मोर की मृत्यु पर ये लोग भावुक हो गए और माहौल इतना शोकाकुल कि जैसे इनके बीच का कोई व्यक्ति दुनिया छोड़ गया हो। चौंकाने वाली बात यह है कि मरने वाला राष्ट्रपक्षी न तो इनका पालतू था और न ही इससे पहले इन लोगों ने कभी उसे देखा था। बस चंद पलों का एक रिश्ता था जो मोर के अचानक गिरकर तड़पने से इंसानी मन में पनप गया था।    महिला ने कपड़ा ओढ़ाकर की देखभाल सबकुछ आकस्मिक था। राष्ट्रपक्षी वहां आकर हाइटेंशन विद्युत लाइन के तार पर बैठा और करंट लगने पर नीचे आ गिरा। लोगों ने देखा तो भागकर वहां पहुंचे। करंट से तड़फते राष्ट्रपक्षी ने लोगों के मन को इतना द्रवित कर दिया ...