Monday, June 3सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मान बढ़ाया

Uttarakhand PCS-J : कानपुर की हर्षिता ने 4 रैंक पाकर बढ़ाया शहर का मान

Uttarakhand PCS-J : कानपुर की हर्षिता ने 4 रैंक पाकर बढ़ाया शहर का मान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर के सिविल लायंस में रहने वाली हर्षिता शर्मा ने अपनी मेहनत से उत्तराखंड PCS-J की परीक्षा में 4 रैंक हासिल की है। ऐसा करके उन्होंने पूरे कानपुर शहर का नाम रोशन किया है। कानपुर की इस बेटी ने अपने पिता नवल किशोर शर्मा के उस सपने को भी पूरा किया है, जो वह बेटी के लिए देखते रहे हैं। परिवार में खुशी का माहौल है। बेटी की इस सफलता पर पूरे परिवार को बधाईयां मिल रही हैं। पिता का सपना था, बेटी बने जज दरअसल, उनके पिता कोरियर के व्यवसाय से जुड़े हैं, लेकिन उनका सपना था कि उनकी बेटी जज बने। वह सिविल लायंस में पिता और मां सुलोचना देवी व दो बड़े भाइयों के साथ रहती हैं। उन्होंने लॉ कॉलेज ऑफ देहरादून से बीबीए एलएलबी की डिग्री हासिल की। फिर दूसरी ही कोशिश में पीसीएस जे में सफलता हासिल कर ली। ये भी पढ़ें : IIT ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम में लखनऊ की बेटी दिव्यांशी ठाकुर ने नाम रोशन किय...