Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: महोबा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

महोबा में मूसलादार बारिश तबाही जैसे हालात, टापू बने मोहल्ले

महोबा में मूसलादार बारिश तबाही जैसे हालात, टापू बने मोहल्ले

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, महोबा : मानसून की पहली बारिश ने महोबा में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। 5 घंटे की मूसलाधार बारिश से सड़कें और गलियां लबालब भर गईं। जलभराव ने तबाही मचा दी। गौरहारी-विजयपुर मार्ग की सड़क और दो पुलिया बारिश में बह गईं। दरअसल, बुधवार रात करीब डेढ़ बजे अचानक मौसम बदला। फिर तेज हवाओं के साथ सुबह करीब साढ़े 6 बजे तक झमाझम बारिश हुी। सड़कों पर दो-ढाई फुट ऊंचा पानी भर गया। बजरंगवार्ड, लवकुशनगर तिराहा, सुभाषनगर, काजीपुरा, जारीगंज समेत कई इलाके बारिश के पानी से टापू जैसे बन गए। बारिश में गौरहारी-विजयपुर मार्ग की सड़क भी बह गई। बुंदेलखंड विकास निधि से दो महीने पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था। लोगों ने इसपर नाराजगी जताई। महोबा में 12 घंटे के भीतर 172 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। ये भी पढ़ें : कानपुर में आयकर छापे, ज्वेलर्स और एमराल्ड के प्रमोटर के ठिकानों पर कार्रवाई...