Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: आवागमन ठप

Bijnor : खो नदी में उफान, बढ़ापुर-नगीना मार्ग ध्वस्त और आवागमन ठप

Bijnor : खो नदी में उफान, बढ़ापुर-नगीना मार्ग ध्वस्त और आवागमन ठप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बिजनौर, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ : बिजनौर जिले में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार वर्षा से खो नदी में उफान आ गया है। तेज जल प्रवाह से भूकटाव हो गया है। इससे बढ़ापुर क्षेत्र को सीधे जोड़ने वाला बढ़ापुर-नगीना मार्ग भी ध्वस्त हो गया है। इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है। वाहनों का निकलना बंद कर दिया गया है। चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप बताते चलें कि बढ़ापुर क्षेत्र को रायपुर व नजीबाबाद से जोड़ने वाले ग्राम शाहलीपुर कोटरा (गांवड़ी) के पास खो नदी पुल की अप्रोच को नदी के पानी ने बहा दिया। शुक्रवार को खो नदी के पानी ने भूकटाव करते हुए बढ़ापुर-नगीना मार्ग को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। ये भी पढ़ें : बिजनौर : नदी की धारा में फंसी रोडवेज बस, JCB से 70 यात्रियों को ऐसे निकाला गया सुरक्षित, देखें फोटोज.. अब इस मार्ग पर चलने वाली बसें और अन्य चार पहिया वाहनों का निकलना बंद हो गया है। हालांकि, ...