Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

झूमते-गाते जयकारे लगाते शिव बारात लेकर निकले भक्त, हर-हर महादेव के नारों से गूंजा माहौल

समरनीति न्यूज, बांदाः अतर्रा रोड स्थित कुशवाहा नगर मुहल्ला में शिव मंदिर में जीर्णोद्धार कराकर उसमें भगवान शंकर, पार्वती गणेश जी कार्तिकेय, नंदी जी हनुमान जी की प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। मूर्ति स्थापना के बाद प्राण-प्रतिष्ठा व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने नगर में शिव बारात निकाली और वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए।

विधि विधान से संपन्न हुई प्राण प्रतिष्ठा  

कुशवाहा नगर शिव मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है। मंदिर में शिव एवं पार्वती की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से कराई गई। ट्रैक्टरों में प्रतिमाओं को सजाकर नगर में शिव बारात निकाली गई। भक्तों ने जगह-जगह बारात का स्वागत किया। शिवभक्त डीजे और बैंडबाजों की धुन में थिरकते हुए चल रहे थे। बारात में नृत्य करते घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान भक्त हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

शिव बारात काली देवी, महेश्वरी देवी, कैथी बाजार, स्टेशन रोड, बाबूलाल चौराहा होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। वहां पर रेखा देवी, अंगद, कुशमा देवी, सत्यप्रकाश, सुरेश कुशवाहा, प्रेमा देवी सुखदेव सोनी, गुलाब चंद्र सोनी ने बारात की अगवानी की। तत्पश्चात शिव विवाह का आयोजन किया गया। पंडित ओमप्रकाश त्रिवेदी ने विवाह की रस्में संपन्न कराईं। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जवाहर लाल, भरत लाल, अनूप कुमार, प्रमोद कुमार, सैलू, सोनल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में बच्ची से अधेड़ ने किया रेप का प्रयास, पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम