Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अवैध कब्जे हटवाए गए, अब खुलेगी पुलिस चौकी

Police post openillegally occupied place Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : काशीराम कालोनी शहरी गरीब आवासीय योजना के अंतर्गत निर्मित कालोनी में निर्माण के समय कुछ दुकानें भी बनवाई गई थीं। इनमें काफी समय से अवैध कब्जे थे। आज परियोजना अधिकारी राकेश जैन ने पुलिस के साथ कब्जों को हटवाया। दुकानों को खाली कराया।

डीएम को भेजा जाएगा प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी अनुराग पटेल के आदेश पर की गई। इस मौके पर मर्दननाका पुलिस चौकी के सिपाही मौजूद रहे। दुकानें खाली करने के बाद वहां सीलिंग की कार्रवाई की गई। डीपीआरओ ने बताया है कि अब इन 3 दुकानों में से एक में स्वास्थ्य केंद्र और दूसरे में पुलिस चौकी खोली जाएगी। इसका प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़े :  बांदा में 14 दिन में 2 खनिज अधिकारी निपटे, फिर भी अवैध खनन बेलगाम