Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

हाईकोर्ट के फैसले पर CM Yogi बोले- आरक्षण देने के बाद ही कराएंगे निकाय चुनाव, जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट..

Lucknow News : Sarfaraz arrested for threatening CM Yogi, arrested by police in Rajasthan

मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी खबर आज निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर रही। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि ओबीसी आरक्षण रद्द करते हुए सरकार तुरंत निकाय चुनाव कराए। वहीं हाईकोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ओबीसी आरक्षण को लागू करने के बाद ही निकाय चुनाव कराएगी। मुख्यमंत्री योगी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार पिछड़ों को हक दिलाने के लिए सुप्रीमकोर्ट भी जाएगी। मुख्यमंत्री के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में चुनावों के टलने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

सीएम ने कहा, ट्रिपल टेस्ट के आधार पर देंगे आरक्षण

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि सरकार पिछले वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा दिलाने के लिए निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर जरूरी हुआ तो राज्य सरकार उच्च न्यायालय के फैसले के क्रम में तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी दायर करेगी। इसके साथ ही निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। चुनाव आगे बढ़ सकता है।

Breaking : आरक्षण हटा, निकाय चुनाव का रास्ता साफ, बिना OBC होंगे चुनाव

ये भी पढ़ें : कानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अचानक हैलट पर रुका काफिला, न डाक्टर मिला-न स्टाफ

ये भी पढ़ें : Breaking : आरक्षण हटा, निकाय चुनाव का रास्ता साफ, बिना OBC होंगे चुनाव