Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

दिन में रात : लंबे इंतजार के बाद कानपुर में छाईं काली घटाएं, झमाझम बरसात

UP Weather Alert : weather will be pleasant due to rain falling in 3-4 days

समरनीति न्यूज, कानपुर : काफी लंबे इंतजार के बाद आज सुबह कानपुर में झमाझम बारिश हुई। आसमान में काली घटाएं छा गईं। दिन में रात जैसा नजारा नजर आया। कार चालकों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा। रविवार सुबह हुई इस बारिश से पूरा मौसम सुहावना हो गया। सुबह 9 बजे के बाद तो ऐसी तेज बारिश हुई कि मानो सावन बरस रहा हो। लोग बारिश में जमकर भीगे।

मौसम विभाग ने लगाया था अनुमान

आपको बताते चलें कि मौसम विभाग ने यूपी के मध्य भाग में 13-14 अगस्त को भारी बरसात का अनुमान जताया था, जो सही साबित हुआ। आज रविवार को हुई तेज बारिश से शहर से कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला। कुछ जगहों पर कारें पानी में लगभग डूबी सी दिखाई दीं। लोग भीगते हुए, खुद को बचाते हुए जाते दिखाई दिए। अच्छे मौसम ने लोगों को राहत दी तो दिक्कतें भी बढ़ाईं। बहरहाल, आज हुई बारिश ने कानपुर को पूरी तरह से पानी से सरावोर कर दिया है। लोगों का इंतजार खत्म हुआ। शहर पूरी तरह से पानी-पानी हो गया।

ये भी पढ़ें : Rakesh Jhunjhunwala : शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निधन, पीएम मोदी ने शोक जताया 

ये भी पढ़ें : Banda Boad Accident : देर रात 8 और लोगों के शव मिले, बाकी की तलाश जारी