Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

सपा नेता आजम खान के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर

आजम खान।

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी लखनऊ में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आ रहा है। यह एफआईआर एक पुराने मामले में दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराने वाले ने आजम खान पर सरकारी लेटरहेड और मुहर के दुर्पयोग से आरएसएस को बदनाम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

2014 के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट  

बताया जाता है कि लखनऊ के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने हजरतगंज थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि वर्ष 2014 में आजम खान ने अपने पद के चलते सरकारी लेटरहेड और मुहर का दुर्पयोग किया। ऐसा करते हुए सपा नेता ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को बदनाम करने का काम किया।

ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री एवं सपा नेता आजम खान के खिलाफ गैरजमानती वारंट

आजम के खिलाफ एफआईआर से सपा खेमे में हलचल बढ़ गई है। हांलाकि इस संबंध में अभी किसी सपा नेता ने कुछ बोला नहीं हैं। फिर भी अंदरखाने इस एफआईआर को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।