Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : मायावती बोलीं, अवैध निर्माण के जिम्मेदार अफसरों पर भी हो एक्शन

bsp mayawati

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अवैध निर्माण के मामले में बड़ा बयान दिया। मायावती ने कहा कि अवैध निर्माण हटाने के काम में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाना चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार को गरीबों को परेशान नहीं करना चाहिए। बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

कहा, बुलडोजर से गरीब हो रहे प्रभावित

मायावती ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण ढहाए जा रहे हैं। इससे गरीब लोग प्रभावित हो रहे हैं। कहा कि उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो इसके दोषी हैं। कहा कि बुलडोजर चलाकर गरीबों को प्रभावित किया जा रहा है। ऐसे में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होना भी जरूरी है। कहा कि ऐसे अधिकारियों को बिना कार्रवाई को छोड़ना सही नहीं होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ये बातें ट्वीट करते हुए कहीं। कहा कि अवैध निर्माण के मूल दोषी वे अधिकारी हैं, जिन्होंने इसको बढ़ाया दिया है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : बांग्लादेश से विस्थापित हिंदू परिवारों को CM Yogi की सौगात, घर के साथ खेती की जमीन भी.. 

ये भी पढ़ें : IAS Transfer : यूपी में 6 जिलों के DM बदले, मेरठ-कानपुर देहात में भी नए जिलाधिकारी