Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर : प्रदेश फार्मेसी काउंसिल चुनाव में द फुटकर दवा व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कराया नामांकन

Kanpur : Nomination of office bearers of Retail Drug Trade Board in election of State Pharmacy Council

समरनीति न्यूज, कानपुर : उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चुनाव में द फुटकर दवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी नामांकन कराया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में 6 पद रजिस्टर्ड फामासिस्ट के लिए आरक्षित हैं। फार्मेसी अधिनियम 1948 की धारा 24 के अनुपालन में चुनाव समिति चुनाव कराती है। हालांकि, लंबे समय से यह चुनाव नहीं हुए हैं।

चेयरमैन संजय मेहरोत्रा के नेतृत्व में नामांगन

फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा के नेतृत्व में संस्था के चार सदस्यों ने अपना नामांकन कराया है। इनमें प्रवीन बाजपेई, सुमित पावा, श्रीमति शानू मेहरोत्रा तथा शेष नारायण तिवारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : UP : वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा महाधिवक्ता नियुक्त, कैबिनेट में 13 प्रस्ताव पास

इन सभी ने लखनऊ स्थित फार्मेसी काउंसिल में अपना नामांकन कराया है। दवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने जानकारी दी है कि चुनाव प्रक्रिया 2 जून से शुरू होगी। 1 सितंबर तक चलेगी। इसमें प्रदेशभर के करीब 1 लाख 30 हजार फार्मासिस्ट मतदान करेंगे। मतगणना व परिणाम 28 सितंबर 2022 को आएगा।

ये भी पढ़ें : व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले, .25% हो मंडी शुल्क