Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur : गद्दा कारखाने में आग से धधका इलाका, दमकल की 24 गाड़ियों ने किया काबू

Kanpur : area raging in the mattress factory, 24 fire tenders controlled

समरनीति न्यूज, कानपुर : Fire in Kanpur जूही ओ ब्लाक में चल रहे गद्दे के कारखाने में बुधवार ऐसी आग लगी कि पूरा इलाका धधक सा गया। आग फैलने की दहशत से लोग डरे-सहमे रहे। दरअसल, कारखाने की छत पर कपड़े की कतरनें रखी थीं। उनमें आग लगने के बाद फैल गई। बताते हैं कि फिर तीसरी और दूसरी मंजिल तक आग फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 24 गाड़ियां ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। उधर, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में यह कारखाना अवैध पाया गया है।

मकान और दुकान मालिक भागे, जांच में जुटी पुलिस

वहीं अग्निकांड के बाद मकान मालिक और कारखाना मालिक दोनों वहां से भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है। बताते हैं कि दलेलपुरवा के रहने वाले मोहम्मद सूफियान की ओ ब्लाक जूही में 3 मंजिला इमारत है। ग्राउंड प्लोर पर कांच का गोदाम है। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल तक सिविल लाइंस के रहने वाले इकबाल का गद्दे का गोदाम है। इसी में आग लगी। एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण का दुर्लभ संयोग, देखें खूबसूरत फोटोज..