Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में रियल एस्टेट कारोबारी के घर आयकर की रेड, घनाराम से कनेक्शन

Income tax raid at real estate businessman's house in Kanpur, connection to Ghanaram Infratech

समरनीति न्यूज, कानपुर :  कानपुर में आज आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। बुधवार सुबह रियल स्टेट कंपनी घनाराम के लखनऊ, कानपुर, दिल्ली और झांसी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। दरअसल, मुख्य कार्रवाई का केंद्र बिंदु झांसी है। इस कंपनी के निदेशक बिशन सिंह बताए जा रहे हैं।

छापों से कारोबारियों में खलबली

छापों से कंपनी के संचालकों में खलबली मच गई। बताते हैं कि आयकर विभाग की करीब 50 सदस्यों की टीम ने एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ रेड डाली है। कानपुर में बिल्डर राकेश यादव के घर पर आयकर की रेड पड़ी। बताते हैं कि राकेश की कंपनी का भी संबंध घनाराम इंफ्रा कंपनी से ही है। सूत्रों का कहना है कि राकेश के प्रोजेक्टरों में कई राजनीतिक दलों ने पैसा लगाया है। अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। बहरहाल, आज की कार्रवाई से दिनभर कारोबारियों में खलबली सी मची रही।

ये भी पढ़ें : Kanpur Breaking : कानपुर में बड़े चौराहा पर तेज बारिश से दीवार ढही, 6 दबे-एक की मौत