Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

एंटी करप्शन विंग में चार गुना बढ़े इंस्पेक्टर के पद

समरनीति न्यूज, लखनऊः सरकार ने यूपी पुलिस की एंटी करप्शन विंग और ज्यादा कारगर बनाने की तैयारी कर ली है। आने वाले दिनों में यह विंग ज्यादा सक्रियता से काम करते हुए उभरकर सामने आएगी। सरकार इसमें पदों की संख्या बढ़ाने का काम कर रही है। दरअसल, अबतक इसमें मानक से भी कम इंस्पेक्टरों की तैनाती थी लेकिन सरकार ने अब इस विंग में 25 इंस्पेक्टरों की संख्या को बढ़ाकर सीधे 100 कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः यूपीः 24 पीपीसी अफसर प्रोन्नत, आईपीएस बनाए गए

यानी सीधे-सीधे चार गुना की बढ़ोत्तरी। 46 नए इंस्पेक्टरों को तैनाती भी इसमें कर दी गई है। बाकी की तैनाती भी जल्द कर दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह विंग बेहतर ढंग से अपने काम को अंजाम दे पाएगी। हांलाकि कुछ पुलिस विभाग के जानकारों का यह भी कहना है कि प्रमोशन के बाद अचानक इंस्पेक्टरों की संख्या बढ़ गई है। इनको खपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।