Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

डीजीपी ने लगाई कप्तानों की क्लास, कुछ को फटकार तो कुछ को पुचकार

डीजीपी ओपी सिंह। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, लखनऊः सनसनीखेज मामलों में आरोपियों पर लगेगी रासुका। डीजीपी ने जिला कप्तानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिए हैं। पुलिस मुखिया ने बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने में नाकाम रहने पर सुल्तानपुर, कानपुर नगर,शामली,गोरखपुर,इलाहाबाद के कप्तानों को फटकार लगाई है। वहीं झांसी,फतेहपुर और मुरादाबाद जिले की पुलिस को सराहा है।

साथ ही निर्देश दिए हैं कि व्यापारियों से रंगदारी, अपहरण, दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदातों के आरोपियों पर सीधेतौर पर अब रासुका लगाई जाएगी। इसके साथ ही पुरुस्कार घोषित और पुलिस कस्टडी से फरार आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः डीजीपी मुख्यालय में फर्जीबाड़ा, फर्जी हस्ताक्षर पर दो दरोगाओं का तबादला 

डीजीपी ने कहा है कि जेलों में बंद कुख्यात अपराधियों की लिस्ट बनाएगी और उनके बारे में सभी जानकारियां भी रखिए। इसके जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट पर अब आईजी और डीआईजी भी मुहर लगाएंगे। पहले इसपर जिले के एसपी या एसएसपी मुहर लगाते थे।