Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुरः एक लापरवाही ने ले डाली पौराणिक महत्व वाले दधीच कुंड के लाखों जलजीवों की जान

समरनीति न्यूज, सीतापुरः जिले के पौराणिक महत्व वाले मिश्रिख तीर्थ स्थल पर एक दुखद घटनाक्रम सामने आया। यहां के दधीच कुंड में सैंकड़ों कुंटल मछलियां मर गईं। मछलियों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी होना बताया जा रहा है। इसके बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। धार्मिक आस्था का केंद्र होने के कारण वहां कुछ ही देर में हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसके लिए नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर उप जिलाधिकारी समेत नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भी पहुंचे।

बारिश के पानी और गंदगी की वजह से कुंड में कम हो गई थी आक्सीजन

अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह ने बताया है कि बरसात में पानी में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इसके अलावा लोगों द्वारा लइया इत्यादि सामान डालने की वजह से भी ऑक्सीजन की कमी होती है। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। हालाँकि अन्य मछलियों को बचाने के लिए लखनऊ से दवाई मंगाई गई है। उसका छिड़काव भी करा दिया गया है ताकि आगे से इस प्रकार की घटना ना हो सके। लेकिन लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि अगर पालिका के लोगों को इसकी जानकारी थी कि ऐसा हो सकता है तो पहले से ही दवाई क्यों नहीं छिड़कवा दी गई। पहले ही बचाव के उपाय हो जाते तो ऐसा दुखद हादसा न होता।