Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

गरीब बच्चों को बांटी पढ़ने को किताबें और खेलने को खिलौने

समरनीति न्यूज, कानपुरः आज शनिवार को पेशेंट्स हेल्थ केयर सोसाइटी द्वारा पालिका स्टेडियम स्थित आर्यनगर शाखा में समाज के अभाव ग्रस्त गरीबों की बस्ती रामबाग के बच्चों को पाठ्य सामग्री व खेलकूद की सामग्री का वितरण किया गया। यह सामग्री कोलकता की एक फर्म द्वारा दान स्वरुप भेजी गई थी। इसमें विभाग संघचालक अर्जुन दास, सह प्रांत कार्यवाह हरेश प्रताप, सोसाइटी अध्यक्ष बाबूलाल, प्रधान मंत्री धीरज जी, संयोजक सेवा बस्ती/प्रचार मंत्री अनंत नारायण मिश्र मौजूद रहे।

उनके साथ कोषाध्यक्ष हरीश डा राजेश गर्ग, जगदीश खन्ना, जिला सेवा प्रमुख मुकेश जी, सुबंधु ,प्रशांत, निखिल, काशी, संदीप, विजय, भगवानदीन, अमित भदौरिया, मनीष व अनुभव महेश्वरी ने सहयोगी दिया। बताया जाता है कि पेशेंट्स हेल्थ केयर सोसाइटी समाज की अंतिम पंक्ति के बेसहारा लोगों को बीमारी में खून, दवाई व दूध-फल उपलब्ध कराती है। बताते हैं कि पीछले 17 वर्षों से संस्था काम करती आ रही है।