Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः तेज बारिश के बीच सेना के खड़े ट्रक से जा टकराई बुलेरो, पीछे से बस ने मारी टक्कर, 15 घायल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः  महाराजपुर में मंगलवार तेज बारिश के बीच सड़क किनारे खड़े आर्मी के ट्रक में पहले बोलेरो टकराई और फिर उसके पीछे टूरिस्ट बस भी जा टकरा गई। बस की टक्कर लगने से बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में बोलेरो और बस सवार करीब 15 लोग घायल हो गए। उनको इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।

कन्नौज में घिनौनी वारदातः दिनदहाड़े चलती कार में मां के सामने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म

महाराजपुर हाइवे पर मंगलवार को फतेहपुर की ओर से एयरफोर्स का ट्रक आ रहा था। ओवरब्रिज से उतरते समय ट्रक अचानक खराब होने की वजह से सड़क के किनारे उसे खड़ा कर दिया गया था लेकिन पीछे से आई एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो गाड़ी खड़े ट्रक में टकरा गई। उसके पीछे आ रही टूरिस्ट बस आ रही थी। बस ड्राइवर को भी बारिश की वजह से बोलेरो और ट्रक दिखाई नहीं दिया और बस बोलेरो से टकरा गई। बस की टक्कर से बोलेरो खांई में गिर गई। ग्रामीणों ने बस और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस बारे में एसओ महाराजगंज ने बताया है कि बोलेरो सवार कैलाश, जय बहादुर सिंह, नरेंद्र और प्रमिला घायल हुए हैं। बस बांदा जा रही थी। बस में आगे बैठे लोग सत्यप्रकाश, अभिषेक, प्रवीण, मनोहर, उत्कर्ष, रेखा सहित आठ लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज कराकर उनको घर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ेंः  इलेक्ट्रानिक पर जीएसटी दरें कम, घट सकते हैं टीवी-फ्रिज जैसे जरूरी सामान के दाम