Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में नहाते वक्त तालाब में डूबा युवक, तलाश में पुलिस ने डलवाए जाल-गोताखोर भी उतारे

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में आज एक युवक नहाते समय तालाब में डूब गया। परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने स्तर से उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को उतारा, साथ ही तालाब में जाल भी डलवाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

पुलिस ने डलवाया जाल, गोताखोर उतारे 

बताया जाता है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मियांबरौली गांव में रहने वाला सानू पटेल (23) पुत्र देवकुमार शुक्रवार दोपहर को गांव के तालाब में नहाने गया था। कुछ और लोग भी तालाब में नहा रहे थे। नहाते समय सानू गहरे पानी में डूब गया। तालाब में मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तो लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। कुछ लोगों ने तालाब में कूदकर सानू को पानी में खोजने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला है। खबर पाकर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। औगासी गांव से गोताखोरों को बुलाकर जाल डाला गया है। मृतक के पिता का कहना है कि डूबने वाला उनका बड़ा बेटा है और उसकी अबतक शादी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में पति संग बाइक से जा रही पत्नी इस मामूली सी बात पर यमुना में कूदी, फिर मिला शव