Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

वीवीआईपी इलाकों में चोरों ने दो घरों पर किया हाथ साफ

चोरों द्वारा तोड़ा गया टूटा हुआ दरवाजा दिखाते घर के मालिक।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले की बागडौर नए पुलिस कप्शतान के हाथों में जा रही है। पुरानी पुलिस कप्तान शालिनी का तबादला हो गया है। इस बीच लग रहा है कि शहर की पुलिस ने भी बिना कप्तान के मदमस्त होकर सो गई है। यही वजह है कि बीती रात चोरों ने बांदा शहर के वीवीआईपी इलाके के दो घरों पर हाथ साफ करके लाखों रूपए का माल साफ कर दिया।

चोरी के बाद टूटी हुई अलमारी दिखातीं घर की मालकिन।

शहर में एक ही रात दो-दो चोरियों ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। वहीं लोगों में इससे घरों की सुरक्षा को लेकर दहशत बैठ गई है। चोरी की पहली घटना सिविल लाइन इलाके में रोडवेज़ बस स्टैंड के सामने कुलदीप असरानी के घर में हुई जो घटना के समय कानपुर गए हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था।

चोरों द्वारा चोरी के दौरान तोड़ा गया ताला दिखातीं घर की मालकिन।

चोर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और नगदी के अलावा सोने की चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी समेत अन्य जेवर व कीमती कपड़े चुरा ले गए। घटना की जानकारी घर के मालिक को कानपुर से लौटने के बाद हुई।

ये भी पढ़ेंः दुस्साहसः कानपुर के अपार्टमेंट से 3 महिला पुलिस कर्मियों के मोबाइल और एटीएम चोरी

इसी तरह तुलसी बिहार कालोनी कालूंकुआ में मूलचँद चौरसिया के घर में दिनदहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर 1 लाख 10 हजार नगदी समेत  सोने चांदी के जेवरों समेत लगभग 3 लाख रूपए का सामान चुरा ले गए।