Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

एडीजी-डीआईजी और एसपी समेत पुलिस टीम को व्यापारियों ने बैठाया सर-आखों पर, दिल खोलकर सम्मान

पुलिस टीम के साथ मौजूद इलाहाबाद जोन के एडीजी एसएन सावंत, डीआईजी मनोज तिवारी, एसपी एस आनंद आदि।

समरनीति न्यूज, बांदाः टाइल्स व्यवसाई प्रदीप सिंह को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिस टीम को व्यापारियों ने सम्मानित किया है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा व्यावसाई को मुक्त कराने के कार्य की प्रशंसा की है। वहीं एडीजी जोन ने भी व्यापारियों द्वारा सम्मान करने की इस पहल की सराहना की है।

बीते दिनों अपह्रत व्यवसाई को पुलिस ने कराया था मुक्त 

जिले के अतर्रा महाविद्यालय परिसर के हाल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, इलाहाबाद जोन एसएन सावंत, डीआईजी मनोज तिवारी, एसपी एस आनंद, एएसपी एलबीके पाल को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो बाइक सवारों की जान, तीसरा लड़ रहा मौत से जंग

वहीं अपहरणकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को भी सम्मान दिया। इस टीम में सीओ नगर राघवेंद्र सिंह, मटौंध इंस्पेक्टर शशि पांडेय, तिंदवारी इंस्पेक्टर कुशलपाल, अतर्रा इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, कालिंजर इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह, बांदा इंस्पेक्टर अनिकल कुमार सिंह व बिसवां इंस्पेक्टर आनंद सिंह आदि शामिल रहे। इन सभी टीम के सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।