Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बारातियों की ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दूल्हे के ममेरे भाई समेत 2 की मौत

Breaking Accident in Banda Kalinjar, 15 wedding processions seriously injured

समरनीति न्यूज, बांदा : बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से दूल्हे के ममेरे भाई समेत दो लोगों की मौत हो गई। ट्राली में सवार करीब 15 बाराती घायल हो गए। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को नरैनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टर ने 8 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दो ने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पैरहा गांव निवासी प्रमोद पुत्र द्वारिका पटेल की शादी थी। इसके बाद बारात विदाई से लौट रही थी। इसी दौरान हादसे ने परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।

विदाई के बाद लौट रहे थे बाराती

बारात शुक्रवार को फतेहगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव गई थी। शनिवार को बारात ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। इसमें करीब 20 बाराती सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर कालिंजर के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। चालक कल्लू पटेल, दूल्हे का ममेरा भाई रामदीन (10) पुत्र संतोष पटेल निवासी पैरहा, शनि (9) पुत्र राकेश कहार कड़रहा, सोनू (10) पुत्र जयराम बराह पन्ना, बाबू (60) पुत्र भइयालाल सिद्धपुर पन्ना घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा में अमित शाह बोले, पहले-दूसरे चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ 

साथ ही छोटेलाल (55) पुत्र श्रीराम पैरहा पन्ना, नीलेश (16) पुत्र पात्रे पुकारी (नरैनी), सत्यम (10) पुत्र रामधनी टेढ़ी छतरपुर, मुकेश (26) पुत्र कालका देवगांव कालिंजर, रामआसरे (60) पुत्र भवानीदीन पैरहा, कालका (50) पुत्र हल्कू समेत 15 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचवाया। चिकित्सक ने रामदीन और शनि को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और सीओ सिटी राकेश सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत जिला अस्पताल पहुंचे। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में छात्र पर ब्लेड से जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती-आरोपी फरार