Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में निशुल्क फिजियोथेरिपी शिविर, मरीजों का इलाज..

Free physiotherapy camp organized in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस (World Physiotherapy Day) के मौके पर निशुल्क फिजियोथेरिपी शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर आवास विकास कालोनी में आयोजित हुआ। सुबह 10 बजे शुरू हुए शिविर में शाम 5 बजे तक मरीजों को देखा गया। इसमें डा. एसके भूषण ने मरीजों को देखा और उनका इलाज भी किया।

मशीनों से भी कुछ मरीजों का इलाज

कुछ मरीजों को सलाह दी गई, कि कैसे वे अपनी दिनचर्या में बदलाव करके खुद को ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा मुड़े पैर, नस संबंधित बीमारियों, कमर दर्द, स्याटिका, लकवा, हाथ-पैर व चेहरे के टेढ़ा होने के साथ-साथ स्पाट इंजरी और गर्दन में दर्द के साथ-साथ गठिया जैसे रोगों का इलाज किया गया। कुछ बीमारियों का इलाज मशीनों द्वारा भी किया गया।

ये भी पढ़ें : UP : महोबा में डिप्टी CM केशव बोले-मुंगेरी लाल वाले सपने देख रहे सीएम नीतीश कुमार