Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

UP में सीतापुर-आजमगढ़-हापुड़ के डीएम समेत 6 IAS अफसरों के तबादले

Administrative reshuffle in UP 5 IPS officers transferredसमरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार-02 में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज शनिवार को आजमगढ़, सीतापुर समेत तीन जिलों के डीएम को हटा दिया गया है। उनकी जगह नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। आजमगढ़ के डीएम अमृत त्रिपाठी को हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। तबादलों से खलबली मची है। अभी और अधिकारियों के भी तबादले होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है।

हापुड़ के डीएम अनुज सिंह भेजे गए सीतापुर

सीतापुर के डीएम विशाल भारद्वाज को आजमगढ़ का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। वहीं हापुड़ के डीएम अनुज सिंह को सीतापुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है। इसी तरह मेरठ की अपर आयुक्त मेधा रूपम को हापुड़ की जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। गाजियाबाद की सीडीओ अस्मिता लाल को यूपीसीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह बिजनौर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य मलिक को गाजियाबाद का सीडीओ बना दिया गया है। बताते चलें कि अभी दो दिन पहले ही 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। तबादलों का क्रम शुरू हो चुका है। कुछ और अधिकारियों के तबादले तय माने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती आज, मंगलदोष से छुटकारे के लिए इस समय करें पूजन