Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi ने क्रिकेट में आजमाया हाथ, दिव्यांग टी-20 क्रिकेट का किया शुभारंभ

CM Yogi tried his hand in cricket, launched disabled T20 cricket

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट में हाथ आजमाया।

CM Yogi tried his hand in cricket, launched disabled T20 cricket

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने सरदार पटेल टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया। इस प्रतियोगिता के मैच मंगलवार से शुरू होकर आने वाली 7 नवंबर तक खेले जाएंगे। ये मैच लखनऊ के चार क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होंगे।

CM Yogi tried his hand in cricket, launched disabled T20 cricket

सीएम योगी ने आज खुद बल्लेबाजी करते हुए इसका शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए महाकवि सूरदास, स्टीफन हाकिंग्स तक का उदाहरण दिया।

CM Yogi tried his hand in cricket, launched disabled T20 cricket

सीएम योगी ने कहा कि आप लोग भी ऐसा ही कर सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रतियोगिता सरदार पटेल के नाम पर हो रही है। कहा कि सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हमारे देश के दिव्यांगजन मेडल जीतकर ला सकेंगे।

CM Yogi tried his hand in cricket, launched disabled T20 cricket

कार्यक्रम में दिल्ली से आए कलाकारों ने व्हीलचेयर पर नृत्य किया। इस मौके पर खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव, डीसीसीआई के सचिव रविकान्त चौहान और अन्य लोग मौजूद रहे।

CM Yogi tried his hand in cricket, launched disabled T20 cricket

आपको बताते चलें कि सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप में देशभर की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की ब्रांड एंबेसडर पद्मश्री डा. दीपा मलिक हैं। इसका फाइनल मुकाबला 7 नवंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें : एक समोसा ऐसा भी ! वजन 8 किलो, कीमत 1100 रुपए, ये हैं अनोखी खासियतें..