Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में कैबिनेट मंत्री बोले- हर क्षेत्र में कृषि से ही आत्म निर्भरता संभव

Cabinet minister said in Banda self reliance is possible in every field only through agriculture

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज बांदा में रहे। यहां कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री शाही शामिल हुए। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री शाही ने कहा कि हम कृषि क्षेत्र में हम लगातार प्रगति कर रहे हैं।

किसानों को प्रोत्साहित करने की दी सलाह

उन्होंने बड़ी बात कही। कहा कि कृषि से ही हर क्षेत्र में आत्म निर्भरता आ सकती है। कई फसलों में हमारा आयात घटा है। कहा कि बुंदेलखंड की बात करें तो यहां दलहन और तिलहन की उन्नत किस्मों से उपज को बढ़ा सकते हैं। कहा कि बुंदेलखंड में खेत-तालाब योजना किसानों को लाभ पहुंचा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : रामपुर-मैनपुरी में उप चुनाव की घोषणा, 5 को वोटिंग, 8 को नतीजे

कहा की विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र में केले की खेती, तालाब पर केले, फूल व सब्जी खेती का प्रदर्शन लगाकर किसानों को तकनीक अपनाने के लिए जागरूक करें। करौंदा और आँवला की खेती कर अतिरिक्त आय बढ़ाई जाए। इस मौके पर सांसद और बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। मंच पर श्याम बिहारी गुप्ता, राजीव कुमार झा, डॉ0 नरेन्द्र सिंह, डा. बीके गुप्ता, डा. विज्ञा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP : 6 जिलों के DM बदले, वाराणसी-बांदा व संभल में नए जिलाधिकारी