Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में ओवरब्रिज के पास दर्दनाक हादसा, एक की मौत-दूसरा गंभीर-विधायक ने दुख जताया

Breaking news  Uncontrolled pickup trampled two near overbridge in Banda, one died, one other serious, Sadar MLA expressed grief up news uttar pradesh

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में आज झांसी-मीरजापुर हाईवे पर बीती रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बंद दुकान में जा घुसा। इस हादसे में एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरे गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान पंचर की दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने घटना पर दुख जताया। कहा कि वह दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

अलीगंज पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा

बताया जाता है कि बांदा शहर में अलीगंज पुलिस चौकी के सामने ओवरब्रिज की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वाहन सड़क किनारे पंचर ठीक करा रहे ई-रिक्शा चालक को रौंदते हुए दुकान में जा घुसा।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा-बुंदेलखंड में BJP के रणबांकुरे को पार्टी फंड का इंतजार, चालाकी न पड़ जाए भारी  

इससे ई-रिक्शा चालक संतू प्रजापति (55) निवासी मोहल्ला खाईंपार की मौत हो गई। वहीं चपेट में आकर लल्लू प्रजापति उर्फ रामकिशोर (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। पंचर दुकानदार प्यारेलाल समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए। दोनों वाहन बुरी रह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानों के शटर भी टूट गए।

बेटे की तहरीर पर चालक के खिलाफ FIR

उधर, अलीगंज चौकी प्रभारी संजय सिंह ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहां घायल का इलाज हो रहा है। बताते हैं कि मृतक संतू के चार बेटे व दो बेटियां हैं। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा में युवती से दुष्कर्म के बाद धमकाकर दिल्ली ले गया युवक, गिरफ्तार