Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा के 9 और सपा के 4 विधान परिषद प्रत्याशी निर्वाचित

BJP's 9 and SP's 4 Legislative Council candidates including Deputy CM Maurya elected unopposed

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया। नामांकन कराने वाले सभी 13 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इनमें भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत 9 प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 4 प्रत्याशी शामिल हैं। दोनों ही खेमों में अपने-अपने प्रत्याशियों के निर्वाचन से खुशी की लहर है। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाईयां दी जा रही हैं।

BJP's 9 and SP's 4 Legislative Council candidates including Deputy CM Maurya elected unopposed

6 जुलाई को खाली हुई थीं 13 सीटें

बता दें कि 6 जुलाई को खाली होने वाले विधान परिषद की 13 सीटों के लिए सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। आज सभी के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी गई। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने एक-दूसरे को बधाईयां दीं। बताते चलें कि भाजपा ने डिप्टी सीएम केपी मौर्या व 7 मंत्रियों को इस चुनाव में उतारा था। वहीं सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे।

ये भी पढ़ें : CM Yogi के आदेश पर 10 जेलकर्मी बर्खास्त, वेतन भत्तों की होगी वसूली, फर्जी सर्टिफिकेट पर हुए थे भर्ती