Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में राष्ट्रीय दृष्टि बाधित विद्यालय के वार्डेन ने दिव्यांग शिक्षक को क्रिकेट बैट से पीटा, लहूलुहान

 

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः राजकीय दृष्टि बाधित विद्यालय के वार्डेन की दबंगई का एक मामला प्रकाश में आया है। वार्डेन पर आरोप है कि उसने दबंगई करते हुए दिव्यांग शिक्षक को क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। शिक्षक को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है।

जिला अस्पताल में हुआ इलाज 

बताया जाता है कि मऊरानीपुर जिले के परिवारीपुरा गांव निवासी मनीष रिसौठिया (37) बांदा शहर के कालूकुआं मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। वह महोखर गांव स्थित राजकीय दृष्टि बाधित इंटर कालेज में संगीत के सहायक अध्यापक हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा के निशानेबाजों ने यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, हार्पर क्लब पदाधिकारियों ने सराहा

आरोप है कि बुधवार दोपहर विद्यालय के वार्डेन ने संगीत के प्रवक्ता पवन तिवारी के साथ अभद्रता कर दी। जब पवन ने विरोध किया तो वार्डेन ने मनीष को क्रिकेट बैट से पीटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर कालेज के दूसरे शिक्षक और छात्र मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करते हुए शिक्षक को बचाया। घायल दिव्यांग शिक्षक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताते हैं कि पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।