Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : छात्राओं को बताए मानसिक रोगों से बचाव के उपाए

Banda : Tips to prevent mental diseases to girl students

समरनीति न्यूज, बांदा : सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में मानसिक रोग जागरूकता पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्राओं को मानसिक रोगों से बचाव और उनको पहचानने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही छात्राओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता भी कराई गई। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्राओं को मानसिक रोगों के विषय में बताया।

छात्राओं में डिवेट भी कराया

साइक्राइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने बताया कि अगर क्रोध, भय, चिंता, अपराध बोध या उदासी, अत्यधिक खुशी लगातार स्वभाव में बनी है तो अच्छे काउंसलर से काउंसिलिंग कराएं। प्रधानाचार्य अमिता सिंह ने वाद-विवाद प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद दिया गया।

ये भी पढ़ें : सुखद : डकैतों वाली बांदा जेल में महिला बंदियों ने खुशी-खुशी मनाया करवा चौथ, जेल प्रशासन ने की खास व्यवस्था