Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : 90 करोड़ से बनेंगी सड़कें, 3 करोड़ से पाॅवर सबस्टेशन

Banda Roads to be built with 90 crores, power substation with 3 crores

समरनीति न्यूज, बांदा : शनिवार को सदर विधानसभा के ग्राम खुरहंड व बिलगांव में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही बिलगांव में विद्युत सब स्टेशन के लिए भूमिपूजन भी किया गया। महुआ ब्लाक के अंतर्गत बिलगांव अजीतपारा में राज्य योजना के अंतर्गत बांदा-बिसंडा मार्ग एवं बिसंडा-ओरन पहाड़ी मार्ग (50 किमी) के चौड़ीकरण का काम 90 करोड़ से कराने को हरी झंडी दिखाई। वहीं बिलगांव में विद्युत सबस्टेशन स्थापित किए जाने के लिए 3 करोड़ स्वीकृत हुए हैं।

यात्री प्रतीक्षालय और प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण

इसके निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए पीडब्लूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने भूमि पूजन किया। बताते चलें कि शासन द्वारा इसे राजकीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका है। वहीं जनता इण्टर कालेज खुरहंड में प्रयोगशाला एवं शिक्षण कक्ष का लोकार्पण किया गया। खुरहंड स्टेशन के पास बांदा-प्रयागराज मार्ग में नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया। यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण एक माडल प्रतीक्षालय के रूप में किया गया है। यात्रियों के बैठने के साथ-साथ शौचालय एवं शीतल जल के लिए वाटर कूलर की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल व विधायक प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में बोले जगदगुरु रामभद्राचार्य, जबतक शरीर में सांस-दिव्यांगों के लिए प्रयास