Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Banda News : बांदा सदर विधायक आचार संहिता उल्लंघन में दोष मुक्त करार

Banda News : Banda Sadar MLA acquitted in code of conduct violation

समरनीति न्यूज, बांदा : सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को आज अदालत से बड़ी राहत मिली। आचार संहिता मामले में वह दोष मुक्त हो गए हैं। बताते चलें कि 28.01.2017 सुरेंद्र कुमार प्रभारी वीडियो निगरानी टीम बांदा 235 ने सदर विधायक के विरूद्ध बांदा शहर कोतवाली में आचार संहिता 98/2017 के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधि. 1989 के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें : बांदा-जसपुरा उपचुनाव, पूर्व DIG ने कहा, पत्नी के जीतने पर खीचेंगे विकास की बड़ी लकीर 

वाद विवेचना आरोप पत्र प्रस्तुत हुआ। द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रकाश द्विवेदी को दोष मुक्त करार दिया है।  उधर, सदर विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि उनको चुनाव लड़ने के लिए षड़यंत्र के तहत आरोपी बनाया गया था। प्रकरण की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजराज सिंह परिहार और सतीश चंद्र मिश्रा ने की। इसकी जानकारी सदर विधायक के प्रतिनिधि रजत सेठ ने दी।

ये भी पढ़ें : बांदा में केन नदी से मिला लापता युवक का शव, हत्या का आरोप..