Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : यूरोकिड्स स्कूल में नन्हीं प्रतिभाओं ने जीता लोगों का दिल

Banda : Little talent won hearts of people in EuroKids School

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के बीपीएम कालेज कैंपस में स्थित यूरोकिड्स प्री-स्कूल में हिंदी दिवस पर बच्चों को खेल-खेल में प्रेरणादायक बातें बताई गईं। हिंदी दिवस के बारे में जानकारी दी गई। यूरोकिड्स की डायरेक्टर संध्या कुशवाहा ने बच्चों से बातें कीं। उनको बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।

इस साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश के महान नेताओं के चित्र बनाएं। नर्सरी की छात्रा आराध्या, छात्र माधव और एकाक्ष ने अपनी प्यारी मीठी आवाज में कविता सुनाई। पीजी के छात्र अर्यांश, अतिक्ष ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। यूरो जूनियर की छात्रा दिव्यांशी ने अपनी कविता से सभी का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें : विश्व हिन्दी दिवस : हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का संकल्प