Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बुजुर्ग समेत 7 नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिले

corona report of the principal of the medical college is positive

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रविवार सुबह 7 और नए केस सामने आने से खलबली सी मच गई है। इन 7 में एक महिला मरीज भी हैं और बाकी सभी पुरुष हैं। संक्रमितों में एक 16 साल का लड़का और 65 साल का बुजुर्ग भी है। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया है सभी संक्रमितों को ट्रेस किया जा रहा है। सभी को आईसोलेट करके उनका इलाज शुरू किया जाएगा। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन का काम भी शुरू कराया जा रहा है। क्षेत्रों को सील करके एहतियात के कदम उठाए जाएंगे।

सभी केस ग्रामीण इलाकों से जुड़े

बताया जाता है कि आज मिले सभी सातों संक्रमित केस ग्रामीण इलाकों से हैं। इनमें दो देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव से हैं। जमालपुर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति और दूसरा 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिला है। वहीं बिसंडा में एक 16 साल का लड़का व 38 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली हैं। इसी तरह नरैनी ब्लाक के जबरापुर गांव में एक 29 साल का शख्श कोरोना संक्रमित मिला है। अतर्रा के पथरा गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति तथा तिंदवारी में भी एक 28 साल का युवक कोरोना पाॅजिटिव मिला है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में पुलिस दीवान का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अवैध खनन को लेकर बातचीत से हड़कंप-जांच

ये भी पढ़ेंः यूपी : बांदा DIG व कानपुर SSP समेत 15 IPS के तबादले