Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में डीआईओएस और पत्रकार समेत 17 गिरफ्तार

Salwar caught in TGT Exam in Sitapur, Sultanpur and Ambedkar

आशा सिंह, लखनऊ ब्यूरो : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिए परीक्षा का अंग्रेजी पर्चा लीक होने के बाद 24 जिलों में यह परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 17 लोगों को हिरासत में लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) बृजेश मिश्र को निलंबित करने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ जांच में जुट गई है। आरोपियों से पूछताछ की गई है। एसटीएफ मामले में जांच कर रही है। एसटीएफ इस मामले में शामिल सभी लोगों का सुराग लगाने में जुटी है। माना जा रहा है कि जल्द ही और लोगों की भी गिरफ्तारी होगी।

आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी

पुलिस ने डीआइओएस तथा एक स्थानीय पत्रकार समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू की है। डीआईओएस और पत्रकार को जेल भेजा गया है। दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से संचालित हो रही हैं। इस दौरान नकल रोने के सभी उपाए किए जा रहे हैं। ऐसे में पेपर लीक होने के मामले में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, परीक्षा रद्द-डीआईओएस निलंबित 

ये भी पढ़ें : UP : बीजेपी की जीत पर मिठाई बांटने वाले मुस्लिम युवक बाबर की हत्या में ताबड़तोड़ कार्रवाई