Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पहुंचे कृषि मंत्री ने किया बीज विधायन संयंत्र का लोकार्पण

कृषि विश्वविद्यालय में बीज विधायक संयंत्र का लोकार्पण करते मंत्री सूर्य प्रताप शाही व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा व नगर विधायक प्रकाश दिवेदी।

समरनीति न्यूज, बांदाः  उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही गुरूवार को चित्रकूट से बांदा पहुंचे। यहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां विश्वविद्यालय का भ्रमण करने के बाद परिसर में निर्मित छात्रावास-3 व बीज विधायन संयंत्र एवं मौसम वेदशाला का लोकार्पण किया।

कृषि विश्वविद्यालय में निर्मित छात्रावास-3 व मौसम वेदशाला का भी हुआ लोकार्पण किया 

इसके बाद मंत्री शाही ने कृषि महाविद्यालय, वानिकी महावि्दयालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। परिसर में पौधरोपण भी किया। उद्यान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित भी किया। इस मौके पर कुलपति डा एसएल गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि एनपी सिंह, निदेशक, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, जनसंपर्क अधिकारी डा. बीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उधर, कृषि मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की। इस दौरान उनके साथ, सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, नगर विधायक प्रकाश दिवेदी, मानिकपुर विधायक आर.के. पटेल, एडवोकेट विजय बहादुर सिंह परिहार, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप दिवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।