Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

प्राणीउद्यान में छात्र-छात्राओं ने समझीं वन्यजीवों से जुड़ीं बारीकियां 

कानपुर प्राणी उद्यान में मथुरा से आए पशुचिकित्सा के छात्र-छात्राओं को जानकारी देते जू के डाक्टर आरके सिंह।

समरनीति न्यूज, कानपुरः स्थानीय प्राणी उद्यान में गुरूवार को प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने वन्यजीवों से जुड़ीं बारीकियां समझीं। ये सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मथुरा पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय से कानपुर आए हैं जो यहां प्राणीउद्यान में 1 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन्यजीवों के बारे में जानेंगे। इन छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए चार बैच बनाएं गए हैं जिनमें कुल 40 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मथुरा पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण को आए हैं छात्र-छात्राएं  

ये सभी छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण के दौरान वन्य जीवन चिकित्सका, संरक्षण और प्रजन्न के साथ ही ट्रांक्विलिजेसन को प्रमुख रूप से समझेंगे। इस सबके अतिरिक्त जू प्रबंधन व रेस्क्यू ऑपेरशन और मानव वन्य जीव संघर्ष के सम्बंध में भी विशेष रूप से इन सबको प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कानपुर जू के डा आरके सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।