Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

आईपीएस सुरेंद्र दास की आत्महत्या में नया मोड़, अधिवक्ता ने कोर्ट में मुकदमे की अर्जी दी

आईपीएस सुरेंद्र दास व उनकी पत्नी रवीना सिंह। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, कानपुरः आईपीएस सुरेंद्र दास के मामले में कानपुर के एक वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद सक्सेना ने सीएजेएम कोर्ट में मुकदमे की अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी की पोषणीयता पर कोर्ट आने वाली 22 सितंबर को निर्णय लेगा।

कानपुर के एसएसपी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल 

अर्जी में अपील की गई है कि इस केस में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्जकर जांच कराई जाए। अर्जी में आईपीएस सुरेंद्र दास के सुसाइट नोट व उनकी मां और भाई के समाचार पत्रों में छपे बयान को मुकदमे का आधार बताया गया है।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः आईपीएस सुरेंद्र दास ने तोड़ा दम, 12 बजकर 19 मिनट पर ली आखिरी सांस

साथ ही पूरे मामले में कानपुर के एसएसपी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि एसएसपी ने बिना एफआईआर दर्ज किए मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी है।

आईपीएस सुरेंद्र दास की मौत के मामले में पत्नी रवीना पर होगी एफआईआर ! 

बताते चलें कि बीती 5 सितंबर को कानपुर के एसपी पूर्वी व आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने सल्फास खा ली थी। घटना के कारण के रूप में पारिवारिक कलह खुलकर सामने आई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि मामले की जांच की जाएगी। बाद में लगभग पांच दिन तक चले इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।