Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: White House

18 साल बाद किसी उत्तरी कोरियाई राजदूत से व्हाइट हाउस में मिले ट्रंप

18 साल बाद किसी उत्तरी कोरियाई राजदूत से व्हाइट हाउस में मिले ट्रंप

दुनिया
12 जून को ट्रंप और किम जोंग की सिंगापुर में प्रस्तावित है शिखर वार्ता  समर नीति टीम, नई दिल्लीः अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच एक बार फिर बातचीत का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। नए घटनाक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राजदूत से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल ने एक पत्र राष्ट्रपति ट्रंप को सौंपा। पत्र में क्या था और यह किस संबंध में था। इस बात का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। इतना तो साफ है कि उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने ट्रंप के साथ शिखर वार्ता में दिलचस्पी दिखाई है जो 12 जून को सिंगापुर में प्रस्तावित है। बताते हैं कि उत्तर कोरिया के राजदूत चोल किम के बेहद करीबी माने जाते हैं और अमेरिका ने चोल को प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल कर रखा था। अब भी वह उस सूची में हैं या नहीं। इस बारे में कु...