Tuesday, May 21सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: praise

विज्ञान प्रदर्शनी में होनहारों ने दिखाईं प्रतिभाएं, किसी ने बनाई हाइड्रोलिक तो किसी ने वैक्यूम..

विज्ञान प्रदर्शनी में होनहारों ने दिखाईं प्रतिभाएं, किसी ने बनाई हाइड्रोलिक तो किसी ने वैक्यूम..

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः हजरत मौलाना सिद्दीकी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कला और विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक माडल प्रस्तुत किए। 10वीं के छात्र शादाब और नायाब ने हाइड्रोलिक मशीन का माडल तैयार किया। इस माडल को प्रथम स्थान मिला। वहीं वैक्यूम क्लीनर के माडल को दूसरा स्थान मिला। हाइड्रोलिक मशीन को पहला स्थान  इसे 8वीं के छात्र शहनवाज और फैजान और अमन ने मिलकर बनाया था। इस दौरान छठवीं कक्षा की अलीजा, वर्षा और जैनब नाम की छात्राओं द्वारा तैयार माडल और डिस्टीलेशन को तीसरा स्थान मिला। ये भी पढ़ेंः बांदा की नैना और ऋषभ देशभर में सितारा बनकर चमके, दोनों मेधावियों ने IES में बनाई शानदार जगह माडल को सीमा सिंह, छवि पुरवार , डा. शबाना रफीक, वरिष्ठ चिकित्सक डा. रफीक, डा. जितेंद्र शर्मा, डा. सबीहा रहमानी, शमीम बानो, राकुमार राज आदि मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने छात्र-छात...